फरीदाबाद, दिसम्बर 29 -- फरीदाबाद। भूपानी थाना क्षेत्र की सहरावक कॉलोनी में एक विधवा के घर से चोर सोने चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए। घटना 27 दिसंबर को हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भूपानी थाना क्षेत्र की सहरावक कॉलोनी निवासी विधवा महिला उषा ने बताया कि वह कपड़ों पर प्रेस करने का काम करती है और वह सुबह ही चली जाती है। 27 दिसंबर को रोजाना की तरफ कपड़े प्रेस करने के लिए चली गई थी और अपना घर का ताला लगा कर गई थी। 27 दिसंबर की रात जब वह वापस आई तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और घर से दो जोड़ी चांदी की पाजेब, एक सोने की चेन आधा तोला, एक जेंट्स अंगूठी सोना आधा तोला और 50000 नगद घर से गायब थे। जिसे चोर चुरा कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...