फरीदाबाद, जून 7 -- फरीदाबाद। एसजीएम नगर स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात आदि चुरा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सुमित कुमार एक कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उनकी पत्नी बच्चों के साथ मायके गई है। शुक्रवार सुबह वह घर में ताला लगाकार ड्यूटी गए थे। शाम को लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा था और अंदर सारे सामान बिखरे पड़े थे। पीड़ित का आरोप है कि किसी ने उनके घर से जेवरात आदि चुराए हैं। साथ ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी बंद कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...