फरीदाबाद, जून 7 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। जनता कॉलोनी स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने छह लाख 28 हजार रुपये चुरा लिए। पीड़ित की शिकायत पर डबुआ थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित शाने आलम जनता कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। डबुआ सब्जी मंडी में पपीते का थोक विक्रेता हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि चार जून को वह अपने घर में ताला लगाकर परिवार समेत ईद मनाने यूपी के हापुड़ गए थे। पांच जून को पड़ोसी ने मोबाइल फोन पर कॉल करके बताया कि किसी ने उनके घर का ताला तोड़ दिया है। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। शुक्रवार शाम वह हापुड़ से घर पहुंचे। पीड़ित का कहना है कि किसी ने उनके घर का ताला तोड़कर करीब छह लाख रुपये चुरा लिए। उन्होंने चोरी हुए रुपयों को पपीता...