बस्ती, सितम्बर 19 -- बस्ती। हर्रैया थानाक्षेत्र के बड़हर कला भीटिहवा गांव में रात 8:00 बजे चोरों ने एक घर में घुसकर बक्सा का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। खटपट की आवाज पर घर की महिला दौड़ी तो चोरों ने उसे पीटकर घायल कर दिया और गहने लेकर चंपत हो गए। बड़हर कला (भिटिहवा) गांव निवासी गंगाराम मौर्य के पिता की तबियत खराब थी, पूरे परिवार के साथ पुराने गांववाले घर पर ताला मारकर अपने पिता रामकिशोर की देखभाल करने वहां चले गये थे। थोड़ी देर बाद वहां से अपनी पत्नी के साथ पुराने गांववाले घर पर वापस लौटे तो देखा दरवाजा का खुला था। जैसे पत्नी घर में घुसीं तभी चोरों ने हमला कर सामान लेकर भाग गए। ग्रामीण चोरी की सूचना पर दौड़े तब तक चोर चंपत हो गए थे। ग्रामीणों की सूचना पर 102 नंबर पुलिस पहुंची मामले की जांच में जुट गई। चोरी की घटना ...