रुडकी, जून 6 -- थाना क्षेत्र के लिब्बेरहेडी स्थित रॉयल सिटी कॉलोनी में 30 मई की रात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वीरेंद्र सिंह निवासी लिब्बरहेड़ी ने पुलिस तहरीर देकर बताया कि वह 29 मई को अपने परिवार के साथ गांव बस्ती, तहसील बसुकेदार, जिला रुद्रप्रयाग गए थे। इस दौरान उनके घर का मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरों ने अलमारी से कीमती आभूषण और नकदी चुरा ली। वीरेंद्र सिंह के बड़े भाई उम्मेद सिंह, जो पड़ोस में रहते हैं, ने 31 मई की सुबह टूटा हुआ ताला देखकर उन्हें सूचित किया। घर पहुंचने पर वीरेंद्र ने पाया कि अलमारी तोड़कर सामान बिखेर दिया गया था। चोरों ने सोने का मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी चांदी की पायल, चांदी क...