गुड़गांव, दिसम्बर 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के 347 घरों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर ऊर्जा-आत्मनिर्भर बनाया गया है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसी सरकारी योजनाओं के माध्यम से लोग ऊर्जा-आत्मनिर्भर बन रहे हैं, बिजली बिलों में भारी कमी कर रहे हैं। अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचकर कमाई भी कर सके। जिससे यह एक सस्ता, स्थायी और आय का स्रोत बन सके। जिला अग्रणी प्रबंधक विनोद कुमार बजाज ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत जिले में 763 लोगों ने बैंकों में आवेदक किया। जिसमें 347 लोगों को घरों पर सौर ऊर्जा लगाने के लिए सरकारी बैंकों से कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा मिली। इससे हर माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 3 किलोवाट तक सब्सिडी मिलती है। घर की छत पर सोलर पैनल लगाए जाते हैं जो सूर्य के प्रकाश को बिजली (डीसी) में बदलते हैं। इस डीसी बिजली...