मधुबनी, जुलाई 8 -- अंधराठाढ़ी,निज संवाददाता। प्रखंड के मरुकिया गांव स्थित कबीर चौक पर सोमवार को अचानक आवासीय घर में आग लग गयी। इस अग्निकांड में मोहन ठाकुर और कामेश्वर ठाकुर के घर और उनमें रखा सामान सभी परिसम्पतियां जल कर राख हो गयी। पचास क्विंटल लकड़ी, जरूरी कागजात, बर्तन, अनाज जलकर राख हो गया। आग लगने की शोरगुल सुन ग्रामीण जुटे और आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने फायर बिग्रेड वाहन की टीम भी पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पायी। बीडीओ राकेश रौशन ने मौक़े पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया की पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दिलवाने का वे प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...