बाराबंकी, जनवरी 13 -- बाराबंकी। लोहड़ी का त्योहार मंगलवार को मनाया जाएगा। जिसको लेकर सिख समाज में उल्लास का माहौल देखने को मिला। सोमवार को नव विवाहित जोड़ों या फिर जन्में बच्चों वाले परिवारों में खासा उत्साह दिखा। घरों में पकवान बनाने से लेकर लोहड़ी में अर्पित की जाने वाली सामग्री बनाने में लोग जुटे रहे। लोहड़ी की पूर्व संध्या पर गुरुद्वारा गुरूसिंह सभा और रामजानकी मंदिर लाजपत नगर स्थित पंजाबी व सिख समाज ने लोहड़ी का त्यौहार को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। घरों में महिलाएं पकवान बनाते समय लोकगीत गाती दिखी। पंजाबी लोकगीत सुंदरिये मुंद्रिये हो, तेरा कौन विचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला हो, दूल्हे दी धी व्याई हो, शेर शक्कर पाई हो, कुड़ी दी जेबे पाई हो...के स्वर गूंजते रहे। लोग भांगड़ा करते झूमते रहे। पकवान में पनीर, सरसों द साग, मक्के द रोटी, त...