गढ़वा, सितम्बर 7 -- रमना, प्रतिनिधि। रविवार की अहले सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण गढ़वा-मुरीसेमर एनएच 75 पर मड़वनिया के जुड़वनिया मोड़ स्थित आधा दर्जन घरों में पानी घुस जाने से अफरा -तफरी मच गई। घर में बारिश का पानी घुसने से नाराज रामजी राम और उनके परिजनों ने रोड पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उसके कारण सड़क जाम की स्थिति बन हो गई। सड़क जाम के कारण वाहनों की आवाहाजी भी बाधित हो गई। पीड़ित परिवारों का कहना था कि एनएच 75 सड़क निर्माण कंपनी की ओर से जल निकासी की समुचित व्यवस्था किए बगैर सड़क बना दी गई है। साथ ही उनके अधिग्रहित किए गए मकान का मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। उक्त कारण बार-बार बारिश का पानी घरों में घुस जाने से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। सभी लोग समस्या के स्थायी समाधान की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे...