चंदौली, सितम्बर 12 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दुलहीपुर क्षेत्र के हरिशंकरपुर ग्राम सभा में आने वाले सिद्धार्थपुरम मोहल्ले में इन दिनों सड़क पर जलभराव की स्थिति हो गयी है। पानी भरने से अब दुर्गंध उठ रही है जिससे आवागमन में राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आसपास के लोगों को भी दुर्गंध से रहना मुश्किल हो रहा है। जीटी रोड से 200 मीटर पर पिछले कई महीने से पानी भरा है। राजदयाल का कहना है कि जब भी घर पर आता हूं दरवाजे पर गंदा पानी जमा रहता है। इसके लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई लेकिन न तो नगर पालिका विभाग और न ही ग्राम सभा के लोग इस पर ध्यान दे रहे हैं। नगर पालिका विभाग के जनप्रतिनिधि का कहना है कि यह क्षेत्र मेरे वार्ड में नहीं है तो वहीं ग्राम सभा के जन प्रतिनिधि का भी वही आरोप है। दो गांव और शहर के बीच मे...