बिजनौर, जून 14 -- शेरकोट। मोहल्ला खुराडा निवासी महिला शबाना परवीन पत्नी मोहम्मद असलम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पति की मृत्यु लगभग एक माह पूर्व हो गई थी। जिसके बाद जब वह अपने पिता के घर लखनऊ गई हुई थी, तब उसके सुसराल वालों ने पत्थरबाजी कर उसके घर में तोडफ़ोड़ की, जो घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। उसके वापस अपने सुसराल आने पर देवरानी नाजिया परवीन, शहाला परवीन, नुजहत ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ अशोभनीय व्यवहार किया। पुलिस ने तहरीर के आधार तीन महिलाओं के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...