बदायूं, दिसम्बर 28 -- बदायूं, संवाददाता। सिलेंडर और घरेलू सामान की एक दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा अधिकांश सामान जल गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के टिकटगंज इलाके में शनिवार को व्यापारी विपिन गुप्ता की घरेलू सामान की दुकान में आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गई। दुकान में गैस चूल्हे, सिलेंडर और रसोई से जुड़े अन्य सामान रखे थे। दोपहर के समय अचानक आग भड़क उठी, जिससे कुछ ही पलों में दुकान लपटों की चपेट में आ गई। आसपास मौजूद व्यापारियों ने धुआं उठता देखा तो तत्काल मौके पर पहुंचे और बाल्टी, पाइप व अन्य साधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। स्थिति बिगड़ती देख दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग की टीम फायर बुलेट और टे...