देवघर, जून 15 -- सारठ,प्रतिनिधि। सारठ थाना क्षेत्र के कचुवाबांक में घरेलू विवाद को लेकर दो भाइयों में मारपीट हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित अनेद शेख ने बताया कि घर में चापाकल खराब होने की बात बड़े भाई से कर रहे थे, उसी दौरान मंझला भाई जोनेद शेख एवं उसका बेटा घर में आकर अनावश्यक रूप से गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर मारपीट करने लगा एवं मारपीट के दौरान उसके सिर पर गंभीर रूप से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया एवं घायल को इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचाया। वही पीड़ित की पत्नी जबीरन बीबी ने थाने में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इधर पुलिस मिली शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...