महोबा, अक्टूबर 11 -- महोबा, संवाददाता। पति पत्नी के पवित्र रिश्तों के पर्व करवा चौथ पर घरेलू कलह से परेशान महिला ने बेटे को जहर देकर खुद भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर अवस्था में मां बेटे को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचें जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जिले की सीमा क्षेत्र से लगे मप्र के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के चितहरी गांव निवासी जयहिंद की 26 वर्षीय पत्नी सविता ने परिवारिक कलह के चलते गुरुवार की रात्रि को पांच वर्षीय बेटे ऋतिक को जहरीला पदार्थ खिला दिया बाद में महिला ने खुद भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। मां बेटे की हालत बिगड़ने पर परिजन आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचें जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफ...