चाईबासा, सितम्बर 16 -- चाईबासा। घरेलू विवाद में चक्रधरपुर की पुराना बस्ती निवासी सुजाता मंडल ने फिनाइल पी लिया। उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार को शाम में किसी बात के लेकर परिजनों के साथ उसका विवाद हो गया था। वह गुस्से में आकर घर में रखे फिनाइल को पी लिया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। उसे घटना स्थल से उठाकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों उसे बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...