रामपुर, जनवरी 10 -- थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर पट्टी में एक विवाहिता शुक्रवार देर रात को घरेलू विवाद में फंदे पर झूल गई। विवाहिता की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। जिला बरेली के थाना मीरगंज क्षेत्र निवासी पुष्पा उम्र 22 साल की दो साल पहले शादी केमरी थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर पट्टी निवासी प्रदीप गंगवार के साथ शादी हुई थी। प्रदीप कुमार मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता हैं। उनका एक दो वर्ष का बेटा भी है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात को प्रदीप अपने काम पर गए हुए थे। देर रात परिजनों ने देखा कि पुष्पा का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ है। यह देख परिजनों ने जानकारी प्रदीप को दी। जिसके बाद सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया...