देवघर, सितम्बर 19 -- देवघर। जिले के सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर गांव में शुक्रवार को पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर 25 वर्षीय नितेश कुमार यादव ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल पहुंचाया गया । जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, नितेश कुमार यादव की 3 दिनों पहले अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद पारिवारिक स्तर पर हल करने की कोशिश की गई थी। मृतक की मां मंडरी देवी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी, जिसे लेकर परिवार ने बैठकर समझौता भी करवाया था। परिजनों को यह विश्वास था कि मामला सुलझ गया है, लेकिन अंदरूनी तनाव नितेश को लगातार परेशान कर रहा था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार...