पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- घरेलू विवाद के बाद महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची बीसलपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। पुलिस के मुताबिक परिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी 35 वर्षीय मोहरपाल ग्राम चुर्रासकतपुर स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता है। रोज की तरह वह शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे वह घर गया था। आरोप है कि घर पर आने के दौरान उसकी पत्नी वर्षा मोबाइल पर किसी से बातचीत कर रही थी। इससे नाराज होकर मोहरपाल से उसकी कहासुनी हो गई। उसकी पिटाई भी कर दी गई। इसके कुछ देर बाद वर्षा ने घर की चौखट पर फंदा लगाकर जान दे दी। उसकी मौत के बाद परिवार के लोग भी आ गए। सूचना पुलिस को दी गई तो बीसलपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचायतनामा ...