लोहरदगा, दिसम्बर 12 -- लोहरदगा, संवाददाता।होप और असर के संयुक्त तत्वावधान में लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत झलजमीरा पंचायत के दतरी गांव के अखड़ा में एक दिवसीय पंचायत स्तरीय सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य लोहरदगा जिला के विभिन्न प्रखंडों में होप संस्था के द्वारा महिलाओं के व्यवहार परिवर्तन और घरेलू वायु प्रदूषण को कम करना है। सामुदायिक बैठक को आरती और ममता मेहता ने संचालित किया। महिलाओं के व्यवहार परिवर्तन और घरेलू वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पूरे साल विभिन्न खेल के माध्यम से कैसे महिलाओं के व्यवहार में परिवर्तन लाया जा सकता है। घरेलू वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है, इसको लेकर जिला के 13 पंचायत में विभिन्न परदना दीदियों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। बैठक में समूह वार्ता एक पर खेल-खेल मे...