लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- पलिया कोतवाली क्षेत्र के गांव शंभूपुरवा में रविवार सुबह हुए घरेलू झगड़े में हुई मारपीट में एक बुजुर्ग को चोट लग गई। बताया जाता है कि जब परिजन ग्रामीण को लेकर अस्पताल पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मामले में मृतक के एक पुत्र ने अपने भाई व भतीजे पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सरखना पूरब के शंभूपुरवा गांव निवासी 73 साल के सोहनलाल पुत्र भल्ला का घर में ही जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया। आपस में मारपीट होने लगी। इसी मारपीट में सोहनलाल गिर गए और उनको चोट लग गई। परिजन उसे लेकर सुबह अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने के बाद डाक्टरों ने चेकअप के बाद सोहनलाल को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र सुजीत कुमार ने अपने सगे भाई और भतीजे पर आरोप लगाते हुए कहा कि जमीनी विवाद को लेकर उसके पिता की दोनों पिता-पुत्र ने मिल...