रांची, जून 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। घरेलू कामगार राष्ट्रीय मंच ने सोमवार को राजभवन के समीप प्रदर्शन किया। पूर्व में अंतरराष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस के अवसर पर जिला स्कूल परिसर से जाकिर हुसैन पार्क तक मार्च निकाला और राजभवन समीप पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गई। इस दौरान घरेलू कामगारों के हित में कानून बनाने, कानून निर्माण में विशेषज्ञ समिति का गठन करने की मांग की गई। मौके पर सिस्टर अंशु, रीना किस्पोट्टा, आशा तिर्की, रेणुका केरकेट्टा, ज्योति तिर्की, रेणु लिंडा, अनिता देवी, आशा देवी, निर्मला टोप्पो सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...