देवघर, अगस्त 27 -- देवघर। देवीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 30 वर्षीया महिला ने घरेलू कलह से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की। महिला ने मंगलवार को घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है। फिलहाल सदर अस्पताल में उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार महिला देवीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। परिवार में अक्सर होने वाले आपसी झगड़ों और मानसिक तनाव से वह बीते कई दिनों से परेशान थी। परिजनों के अनुसार सोमवार को घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। परिवारवालों ने जब महिला की हालत बिगड़ती देखी, तो उसे तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया। डॉक्टर के अनुसार, महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन इला...