कोडरमा, दिसम्बर 25 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम खूंट्टा निवासी पिंकी देवी (45 वर्ष), पति संजय शर्मा ने घरेलू विवाद के बाद गुस्से में आकर यूरिया घोलकर पी लिया। चाय बनाने को लेकर घर में मामूली कहासुनी हुई थी, जिसके बाद महिला ने यह कदम उठाया। यूरिया पीने से महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए कोडरमा रेफर कर दिया। पति संजय शर्मा ने बताया कि बड़े पुत्र और बहू के बीच चाय बनाने को लेकर विवाद हुआ था, इसी दौरान पत्नी नाराज हो गई और गुस्से में यह कदम उठा लिया। वहीं पुत्र का कहना है कि वह अपनी पत्नी को समझा रहे थे, तभी मां ने झगड़ा किया और बाद में यूरिया पीने की बात सामने आई। मामले की जानकारी स्थानीय थाना ...