बरेली, जनवरी 20 -- भमोरा। घरेलू कलह में एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उप निरीक्षक अनोज कुमार सिरोही ने बताया कि थाना प्रेमनगर क्षेत्र का रमेशचंद्र कश्यप इफको में अपने परिवार के साथ रहता है। उसी के पास उसका बेटा आशुतोष कश्यप (29) रहता था। किसी बात को लेकर आशुतोष से घरवालों की कहासुनी हो गई थी। जिसे लेकर उसने शनिवार रात उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरा लेकिन घरवालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...