अमरोहा, अक्टूबर 3 -- ढवारसी। थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव सूबरा में घरेलू कलह के चलते पति-पत्नी ने फांसी पर लटक कर जान दे दी। मौका मुआयना के बाद पुलिस का अनुमान है कि पहले पत्नी ने फांसी लगाई। पत्नी के शव को फंदे से उतारकर चारपाई पर रखने के बाद पति भी उसी फंदे पर लटक गया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सीओ मौके पर जांच-पड़ताल कर रहे हैं। साक्ष्य संकलन के लिए फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर बुलाई गई है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को गांव निवासी 35 वर्षीय विजय खड़गवंशी का 30 वर्षीया पत्नी भूरी देवी से विवाद हुआ था। 11 वर्षीय बेटा आदेश, 9 वर्षीय बेटी बबली व 7 वर्षीय बेटा देवेंद्र गुरुवार देर शाम खाना खाने के बाद छत पर सोने चले गए। पड़ोसियों का कहना है कि गुरुवार रात 11 बजे तक उन्होंने...