लखनऊ, जनवरी 22 -- लखनऊ। वजीरगंज इलाके में घरेलू कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। नशे की हालत में उनकी पत्नी से कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद पत्नी तीनों बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी। जिसके चलते आटो चलाने वाले पीर जलील मोहल्ला निवासी विशाल सोनकर परेशान थे। परिजनों ने बताया युवक नशे का आदी थी। जिसके चलते उसका आए दिन पत्नी से झगड़ा होता था। बुधवार देर शाम विशाल का शव कमरे में बांस व चादर के सहारे लटका मिला। बलरामपुर अस्पताल में उसे मृत घोषत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...