मुरादाबाद, जुलाई 8 -- जिला बिजनौर के गांव जमापुर जागीर के रहने वाले एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बिजनौर निवासी डालचंद सिंह पिछले कई सालों से सुरजन नगर में जूता चप्पल बेचने की दुकान करता था। उसका विवाह पास के ही गांव मकसूदाबाद से हुआ था। उसके दो बच्चे हैं। ग्रामीणों के अनुसार जब से उसने सुरजन नगर में दुकान की थी तब से उसका और उसकी पत्नी का विवाद चलता रहता था। विवाद इतना बढ़ा कि डालचंद की पत्नी डालचंद को छोड़कर बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही थी। पत्नी के मायके में रहने से डालचंद की दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही थी। रविवार की शाम को वह सुरजन नगर से अपनी दुकान बंद करके घर गया और सो गया। सुबह को उसके पड़ोसियों ने जब उसके कमरे में देखा तो उसका शरीर रस्सी के फंदे में लटका हुआ मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...