औरैया, सितम्बर 23 -- औरैया, संवाददाता। जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे उनके परिवारों में मातम का माहौल बन गया। घटनाओं की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भरतपुर में रशमी पत्नी बलराम का शव फंदे से लटका मिला। रशमी का पति चार दिन पहले पंजाब नौकरी के लिए गया था। शादी को 10 साल हो चुके है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि घरेलू कलह से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। वहीं, केशरी पुरवा में विवेक कुमार का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। वह शराब पीता था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। परिजन घटना से गहरे सदमे में हैं। कोतवाल राजकुमार ने बताया कि दोनों शवों को जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...