बक्सर, दिसम्बर 16 -- बक्सर। जिले के केसठ प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को जीविका दीदी अधिकार केंद्र अन्तर्गत प्रखंड स्तरीय जेंडर फोरम का गठन किया गया। अध्यक्षता बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने किया। डीपीएम जीविका के दयानिधि चौबे ने बताया कि प्रखंड में इस फोरम का गठन होने से महिलाओं के प्रति घरेलु हिंसा या अन्य किसी तरह का हिंसा का समाधान इस कमेटी के माध्यम से होगा। जेंडर फोरम का मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा रोकने व लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण महिलाओं के आवाज को बुलंद करना है। कार्यक्रम में दीदी अधिकार केंद्र के समन्वयक मीरा देवी, नोडल पुष्पा कुमारी, पूजा कुमारी, सोनम कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, जावेद आलम, जागृति संकुल संघ की अध्यक्ष दास हरिया देवी सहित प्रखंड स्तरीय अधिकारी व जीविका समूह से जुड़ी दीदीयां मौजूद रहीं।

हिंदी ...