खगडि़या, सितम्बर 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया मानसी रेलखंड के घरारी गांव के निकट ट्रेन से कटकर एक युवक की बुधवार की देर शाम मौत हो गई। मृतक युवक का गुरुवार को पोस्टमार्टम किया गया। मृतक की पहचान जागृति टोला के रहने वाले रमेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद मृतक परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान गुजर रही एक ट्रेन के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया। इधर पुलिस ने शव क ा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...