पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- पूरनपुर/माधोटांडा। साली को प्रेमजाल में फंसाकर युवक उसे बहलाफुसलाकर लेकर चला गया। पुलिस ने युवक और उसके दो भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना माधोटांडा के गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि उसने बड़ी बेटी का निकाह मुकीम खां पुत्र नूर मोहम्मद के साथ हुआ था। युवक का ससुराल आना जाना रहता था। इस दौरान उसका अपनी साली से प्रेम प्रसंग शुरु हो गया। 15 दिसंबर को मुकीम अपनी साली को बहला फुसलाकर लेकर चला गया। वह अपनी पत्नी के सोने चांदी के आभूषण भी ले गया। युवती को ले जाने में मुकीम के भाई मोहिद खां और तौफीक ने सहयोग किया। पुलिस ने मुकीम, मोहिद और तौफीक निवासी सुखदासपुर नवदिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...