जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- बिरसानगर के मोहरदा-बड़ाबांकी मुख्य सड़क के नूतनडीह इलाके में गुरुवार तड़के बड़ा हादसा टल गया। घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब पांच फीट नीचे खेत में जा पलटी। गनीमत रही कि हादसे में वाहन सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। हालांकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह करीब चार बजे के आसपास की है। बताया जा रहा है कि वाहन मोहरदा की ओर से बड़ाबांकी की तरफ जा रहा था। इस दौरान नूतनडीह के पास सड़क पर मौजूद तीखा मोड़ और चारों ओर छाया घना कोहरा चालक के लिए जानलेवा साबित होते-होते रह गया। सीमित दृश्यता के कारण चालक सड़क की स्थिति को ठीक से नहीं समझ पाया और वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते गाड़ी फिसलते हुए नीचे खेत में जा पलटी। हादसे के बाद कार में सवार लोग किसी त...