फतेहपुर, दिसम्बर 24 -- फतेहपुर। पूस महीने में सर्द हवा से सर्दी का सितम जारी है। न्यूनतम पारा नौ डिग्री सेल्सियस पहुंचने से कोल्ड वेब जैसे हालात हो गए हैं। मंगलवार की देरशाम से ही घना कोहरे रहा जो सुबह 10 बजे तक जारी रहा। जिससे दृश्यता शून्य रही। दोपहर बाद निकली हल्की धूप पर गलन भरी हवाएं भारी पड़ी। अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मंगलवार की देरशाम से ही घना कोहरा छा गया। हालात ये रहे कि दो मीटर का भी कुछ भी नहीं दिख रहा था। जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोहरे का कहर बुधवार को सुबह 10 बजे तक जारी रहा। जिससे दृश्यता लगभग शून्य हो गई थी। पिछले पांच दिनों की तुलना में बुधवार को कोहरा घना था। जिसके चलते वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा गया और सड़कों पर आवाजाही कम हो गई। सन्नाटा पसरा हुआ था...