कानपुर, दिसम्बर 26 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद में शुक्रवार को भी दिन का आगाज कोहरे के साथ हुआ। इसके साथ ही कड़ाके की सर्दी के चलते लोग जल्दी घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके, जबकि शीत लहर से लोगों के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल रहे। कोहरे की धुंध के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। जबकि हाई वे व प्रमुख सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहनों के साथ रेल गाडियों की भी रफ्तार धीमी रही। जनपद में मौसम बार बार करवट बदल रहा है। गुरुवार दो दिन धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली थी, लेकिन रात में सर्द हुए मौसम ने लोगों के साथ खुले आसमान में डेरा डाले पशु पक्षियों को बेहाल कर दिया। शुक्रवार को मौसम ने एकबार फिर से करवट बदली। घने कोहरे के साथ दिन की शुरूआत हुई। वहीं ठंडी हवा ने गलन बढ़ा दी। इससे अधिकांश लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं ज...