कानपुर, दिसम्बर 26 -- कानपुर। कोहरे और धुंध के चलते दिल्ली, हावड़ा, मुंबई रूटों पर तेजस, राजधानी सहित 69 ट्रेनें घंटों लेट पहुंचीं। इसमें सफर करने वाले यात्रियों ने पीएम, रेल मंत्री और विपक्षी नेताओं को एक्स पर मैसेज कर सूचना दी है कि फर्राटा भरने वाली ट्रेनें स्कूटी की चाल नई दिल्ली से कानपुर आने में चलती है। इतनी दूरी का सफर 12 घंटे में पूरा करती है। ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते 1943 ने टिकट लौटाए तो 91 को कनेक्टिंग रिजर्वेशन की वजह से दूसरी ट्रेनों में सफर की छूट दी गई। पटना से आनंद विहार जंक्शन जाने वाली ट्रेन 13251 में सफर कर रहे राहुल रंजन कुमार ने एक्स पर पोस्ट किया कि यह ट्रेन तो टमटम की गति से चल रही है। 14038 न्यू दिल्ली स्पेशल से सफर कर रहे अमन गौतम ने लिखा कि ट्रेन नौ घंटे लेट है लेकिन न कोई सूचना और न ही कोई जिम्मेदारी लेने को...