बदायूं, दिसम्बर 27 -- बदायूं, संवाददाता। घने कोहरा के संग पाला लगातार गिर रहा है। सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है इससे जन जीवन बेहाल है और सर्दी ने अपना असली एहसास कराया है। जन जीवन अस्त-व्यस्त होने की वजह से लोग धूप का इंतजार कर रहे हैं लेकिन जनमानस को धूप नहीं मिल पा रही है। कोहरा और सर्दी ने जन जीवन की सांसें प्रभावित करने का कार्य किया है। ट्रेन और बसों का यातायात प्रभावित रहा है तो वहीं मौसम विभाग ने भी सर्दी को लेकर अलर्ट किया है। आगामी दिनों में भीषण कोहरा के साथ सर्दी का प्रकोप रहेगा। इस भीषण सर्दी से पशु-पक्षी संग फसलें भी प्रभावित हैं। दिन का पारा 18 डिग्री तो रात का पार सात डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार की सुबह भीषण कोहरा और गलन भरी सर्दी के बीच हुई। बीती रात से जिले में कोहरा छाया है, आसमान में बदल घेरा डाले रहे। जिसकी व...