चक्रधरपुर, जनवरी 1 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, मनोहरपुर, बंदगांव, गुदड़ी तथा आनंदपुर प्रखंड में विगत एक सप्ताह से ज्यादा समय से घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी हैं। बुधवार को पोड़ाहाट अनुमंडल में घना कोहरा सुबह 10 बजे तक छाया रहा। जिससे एनएच 75 ई पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घने कोहने के कारण वाहनों तथा ट्रेनों की रफ्तार भी कम हो गई हैं। पिछले कई दिनों से लगातार घने कोहने और हवा के कारण क्षेत्र में काफी ठंड बढ़ गया हैं। खासकर सुदूर जंगल क्षेत्र में रहने वाले लोगों की काफी परेशानियां बढ़ गई हैं। जंगल क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में काफी ठंड पड़ रही हैं। इससे खासकर छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। बुधवार क...