बदायूं, दिसम्बर 27 -- बिल्सी, संवाददाता। कछला-शाहबाद हाईवे पर सुबह घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव अंबियापुर के पास डीपॉल स्कूल के सामने प्राइवेट बस और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय हाईवे पर कोहरा इतना घना था कि सामने से आने वाले वाहनों की सही दूरी का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था। इसी दौरान बिसौली की ओर से आ रही प्राइवेट बस और बिल्सी की दिशा से जा रहा ट्रक डीपॉल स्कूल के सामने आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया। हादसे में ट्रक चालक फिरोजाबाद निवासी लवकुश पुत्र मोहनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया।...