नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में सोमवार रात को घना कोहरा छा गया। मौसम विभाग ने दिल्ली में मंगलवार को घना कोहरा छाने का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। कोहरे के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में मध्यम और कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है। एनसीआर के शहरों में भी कमोबेश ऐसी ही स्थितियां देखी जा सकती हैं।घने कोहरे का रेड अलर्ट एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग ने मंगलवार की सुबह को दिल्ली के ज्यादातर जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाने का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी दिल्ली में सुबह के वक्त मध्यम से घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 07-09 डिग...