भागलपुर, दिसम्बर 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता गुरुवार को ठंड और सितमगर हो गई और कोल्ड डे की मार से आम जिंदगी बेहाल रही। बीती रात हल्के कोहरे में डूबी रही तो गुरुवार की सुबह घने कोहरे में लिपटी आई। सुबह करीब आठ बजे तक घना कोहरा इस कदर रहा कि घर के बाहर निकले लोगों को 20 से 25 मीटर के आगे कुछ दिख ही नहीं रहा था। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, सुबह में घने कोहरे के कारण दृश्यता 20 मीटर रही। हालांकि सुबह करीब 11 बजे बादलों की ओट से सूरज निकला तो इसकी धूप अन्य दिनों की तुलना में कुछ चमकदार साबित हुई। धूप स्नान करने वालों को ठंड से राहत मिली। वहीं रात का पारा इस कदर गिरा कि न्यूनतम तापमान का पारा गुरुवार को इस सीजन में पहली बार दहाई के नीचे आ गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो शुक्रवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा। घना कोहरा तो सुब...