उरई, दिसम्बर 24 -- आटा। संवाददाता घने कोहरे और बदलते मौसम को देखते हुए सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए पिछले लगभग पखवाड़े से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पीआईयू झांसी के अंतर्गत उसाका टोल प्लाजा पर यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह अभियान निरंतर जारी है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक अभिषेक लोदवाल के निर्देशानुसार, उरई-बारा परियोजना प्रमुख उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में अभियान संचालित किया जा रहा है। टोल प्लाजा के वरिष्ठ प्रबंधक, सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारी वाहन चालकों को कोहरे में सुरक्षित यात्रा के उपायों की जानकारी दे रहे हैं।लाउडस्पीकर के माध्यम से नियंत्रित गति रखने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने, हेडलाइट व इंडिकेटर के सही उपयोग तथा यातायात नियमों के पालन की अपील...