नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के साथ घना कोहरा रेल परिचालन पर असर डाल रहा है। आने वाले कुछ हफ्तों तक यही स्थिति बने रहने की संभावना है। ऐसे में समय पर ट्रेनों के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी सेवाओं के लिए अतिरिक्त (स्पेयर) रेक तैनात किए हैं। कोहरे के मौसम में भारतीय रेलवे द्वारा अतिरिक्त रेक तैनात करने का मतलब है कि रेलवे कुछ अतिरिक्त ट्रेन सेट को तैयार रखता है, ताकि कोहरे की वजह से देरी होने वाली ट्रेनों की जगह समय पर नई ट्रेन चलाई जा सके।क्या होता है रेक का मतलब? भारतीय रेलवे में रेक का मतलब होता है ट्रेन के कोचों का पूरा सेट (यानी इंजन को छोड़कर सभी यात्री डिब्बे जुड़े हुए)। एक रेक एक पूरी ट्रेन का मुख्य हिस्सा होता है। अधिकारियों के मुताबिक, नई दिल्ली और वाराण...