बिजनौर, जनवरी 13 -- बिजनौर। थाना किरतपुर में मंडावर रोड पर मालन नदी के पास सोमवार देर रात घने कोहरे के कारण एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस में सवार 38 यात्री घायल हो गए। सात घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, नगमा पुत्री यूसुफ निवासी मोहल्ला नोमी, कस्बा व थाना बढ़ापुर की शादी 10 जनवरी को वसीम निवासी सुल्तानपुर, लक्सर, जनपद हरिद्वार के साथ हुई थी। शादी के बाद सोमवार को लड़की पक्ष के लोग चौथी कर बस संख्या यूपी14 ईटी- 5254 से वापस लौट रहे थे। जैसे ही बस थाना किरतपुर क्षेत्र में किरतपुर-मंडावर रोड पर मालन नदी के पास पहुंची, घने कोहरे के कारण चालक को सड़क का सही अंदाजा नहीं हो सका और बस सड़क किनारे पलट गई। बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे, जिनमें पुरुष, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे। दुर्घटना की सूचन...