आगरा, दिसम्बर 22 -- जनपद में घने कोहरे से परिवहन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। जंक्शन स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें व पैसेंजर ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट चल रही हैं। सोमवार को साबरमती एक्सप्रेस जंक्शन स्टेशन पर दो घंटे 45 मिनट देरी से पहुंची। छपरा-मथुरा एक्सप्रेस भी तीन घंटे 46 मिनट देरी से चल रही है। कासगंज डिपो की रात्रिकालीन सेवाएं भी कोहरे की वजह से प्रभावित हैं। रात्रिकालीन बस सेवाओं में लोड फैक्टर कम हो गया है। सोमवार को भी प्रदेश में पड़ रहे घने कोहरे का असर लंबी दूरी व पैंसेजर ट्रेनों पर साफ दिखाई दे रहा है। ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जंक्शन स्टेशन पर शाम चार 55 मिनट पर आने वाली साबरमती एक्सप्रेस शाम छह बजकर 42 मिनट पर आई। छपरा-मथुरा एक्सप्रेस का कासगंज पहुंच...