रामपुर, जनवरी 13 -- मुंशीगंज-स्वार मार्ग पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण तीन वाहन आपस में टकरा गए। भीषण हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सोमवार की सुबह करीब सात बजे क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था। इसी दौरान मुंशीगंज की ओर से आ रहा खनन सामग्री से भरा डंपर, स्वार की दिशा से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद पीछे से आ रहा एक अन्य डंपर भी आगे चल रहे रेत से भरे डंपर में जा घुसा। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों डंपरों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में डंपर चालक सत्यवीर सिंह और परिचालक अमित, निवासी चंदनपुर, गंभीर रूप से घायल हो गए। घट...