मेरठ, दिसम्बर 27 -- शुक्रवार तड़के घने कोहरे में परतापुर क्षेत्र में घोपला रोड के सामने उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर का पिछला टायर फट गया और वाहन डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पर पलट गया। मुरादनगर के अगवानपुर निवासी तरुण मोदीनगर की एक कंपनी से मैकरोनी व पास्ता कैंटर में लोड कर नवीन मंडी ला रहे थे। सुबह घना कोहरा होने से दृश्यता बेहद कम थी। कैंटर घोपला मोड़ के पास पहुंचा तो चालक को सड़क किनारे खड़ी कार दिखाई नहीं दी और तेज रफ्तार कैंटर उससे जा भिड़ा। टक्कर के बाद कैंटर का टायर फट गया और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गया। कैंटर में भरा पास्ता और मैकरोनी सड़क पर बिखर गया। गनीमत रही कार में उस समय कोई नहीं था। चालक तरुण को चोटें आईं। हादसे के बाद दिल्ली मे...