बुलंदशहर, जनवरी 13 -- बुलंदशहर जनपद में मंगलवार सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। कोहरे के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही और वाहन रेंगते नजर आए। सुबह ठंड और गलन का असर इतना तेज रहा कि लोगों के हाथ-पैर सुन्न हो गए, जिससे रोजमर्रा का कामकाज प्रभावित हुआ। सर्द हवाओं के कारण शीत लहर जैसा अहसास बना हुआ है। हालांकि, पिछले तीन दिनों से समय पर निकल रही धूप से लोगों को कुछ राहत मिल रही थी, लेकिन मंगलवार को कोहरे से परेशानी का सामना करना पड़ा। न्यूनतम तापमान चार और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। साथ ही गलन का असर और बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...