बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- जनपद में गुरुवार को तड़के से ही घना कोहरा छा गया। सुबह होते-होते दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। कोहरे के चलते सड़कों पर यातायात की रफ्तार थम सी गई। वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से सफर करते देखा गया, जबकि राहगीरों को भी आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोहरे के साथ बढ़ी ठंड और गलन ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। सुबह के समय घर से निकलने वालों के हाथ-पैर सुन्न पड़ गए। अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते लोग जगह-जगह नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। एक बार कोहरा कुछ कम हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर लौट आया, जिससे हालात और बिगड़ गए। घने कोहरे और कड़ाके की ...