शामली, दिसम्बर 29 -- इन दिनों घने कोहरे के चलते सड़क हादसों में इजाफा हो गया है। रविवार रात को भी ऐसा ही एक हादसा हुआ, जब करनाल बाईपास पर टिटौली के पास एक कार घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हालांकि, हादसे में कार सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक करनाल से हरिद्वार जा रहे थे, और जैसे ही वे गांव टिटौली के पास पहुंचे, अचानक घने कोहरे के कारण उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और वह खाई में गिर गया। हादसे के बाद दोनों युवक किसी तरह कार को खाई से निकालने की कोशिश करते रहे, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। दिन सोमवार की सुबह, करीब 6 बजे, जब कुछ किसान अपने खेतों की ओर जा रहे थे, तो उन्होंने खाई में गिरी हुई कार देखी। किसानों ने तुरंत अपने ट्रैक्टर का उपयोग कर कार को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद दोनो...