गिरडीह, दिसम्बर 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। दुर्घटनाओं से बचने के लिए, मुफस्सिल पुलिस सड़क किनारे पेड़ों और डिवाइडरों पर रेडियम स्टिकर लगा रही है। ताकि रात या कोहरे में कम रोशनी में भी वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को ये चमकते हुए दिखें और वे सतर्क होकर धीमी गति से वाहन चलाएं जिससे हादसों को रोका जा सके। यह पहल खासकर कोहरे वाले इलाकों में दृश्यता कम होने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की जा रही है। मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने इसकी शुरूआत गिरिडीह-डुमरी रोड से की है। थाना प्रभारी श्याम के अगुवाई एवं मार्गदर्शन में मुफस्सिल थाना के पुअनि संजय कुमार समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी व जवान रविवार को गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर सड़क किनारे लगे पेड़, डिवाइडर, मोड़ और दुर्घटना-संभावित चिन्हित हॉट स्पॉट पर रेडियम स्टीकर लगाया। लगभग आध...